देहरादून। प्रदेश के 80 हजार से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शासन की ओर से पिछले माह का रुका वेतन जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। इस संबंध में प्रभारी शिक्षा निदेशक को आदेश जारी कर दिया जाएगा।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मार्च का वेतन नहीं मिला। वेतन न मिलने से उनमें नाराजगी बनी है।
उनका कहना है कि वेतन को लेकर शिक्षक, शिक्षा निदेशालय से लेकर शासन स्तर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बताया जा रहा है कि बजट सरेंडर न होने की वजह से मार्च का वेतन जारी नहीं हो पाया है। इसके अलावा शासन स्तर पर कुछ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव बताए जा रहे हैं, जिससे वेतन मिलने में देरी हो रही है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, प्रभारी निदेशक को इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा कि जल्द शिक्षकों का वेतन जारी किया जाए।
-आर मीनाक्षी सुंदरम, शिक्षा सचिव