देहरादून। सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर तैनाती की मांग के लिए शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आज सोमवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच का एलान किया है। बेरोजगारों का कहना है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भी उन्हें तैनाती नहीं मिली है।
प्रशिक्षित बेरोजगार पिछले छह दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून आदि जिलों से आए इन बेरोजगारों का कहना है कि विभाग में बेसिक शिक्षकों के 2600 से अधिक पद खाली हैं। इसके बाद भी उन्हें तैनाती नहीं दी जा रही है।
जबकि दिसंबर 2019 में उनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। बेरोजगारों का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती दी जाए। डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के मीडिया प्रभारी अमित मैंदोली ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। अपनी एक सूत्री मांग के लिए प्रदेश के विभिन्न डायटों के बेरोजगार सचिवालय कूच करेंगे।