शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 24 आरोपितों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक

0
352

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 24 आरोपितों को 2012 में जसपुर उधमसिंह नगर में हुए बवाल मामले में बड़ी राहत दी है। 2012 में जसपुर उधमसिंह नगर में हुए बवाल मामले में नामजद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक हरभजन सिंहचीमा, विधायक आदेश चैहान समेत 24 आरोपितों की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल 2012 में जसपुर में युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार होने के मामले में जनाक्रोश भड़क गया था। युवती की बरामदगी को लेकर बवाल हो गया। इस मामले में पुलिस की ओर से शिक्षा मंत्री समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। राज्य सरकार द्वारा केस वापस ले लिया था, जिसे उधमसिंह नगर जिला कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। साथ ही केस चलाने का आदेश पारित किया था। इस कोर्ट के आदेश को शिक्षा मंत्री समेत अन्य द्वारा याचिका दायर कर चुनौती दी। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद निचली अदालत के आदेश तथा निचली कोर्ट की इस मामले में कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है।

LEAVE A REPLY