देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षिका से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड जीआईसी दिउली जनपद पौड़ी के प्रिंसिपल आरके अहिरवाल को शासन ने बहाल कर दिया है। हालांकि प्रिंसिपल को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए अल्मोड़ा जिले के जीआईसी कुलटेश्वर में तैनाती दी गई है।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दिउली यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के प्रिंसिपल एवं कुछ शिक्षकों पर एक शिक्षिका ने अभद्रता का आरोप लगाया था। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था।
वहीं शिक्षकों में से भी एक को सस्पेंड कर दिया गया था। जबकि दूसरे शिक्षक को प्रशासनिक आधार पर स्कूल से हटा दिया गया था। उप सचिव जीएस भाकुनी के मुताबिक प्रकरण की जांच के बाद प्रिंसिपल को बहाल कर दिया गया है।
मामला 26 सितंबर 2018 को तब प्रकाश में आया, जब शिक्षिका ने थाना लक्ष्मणझूला में तहरीर देकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा निदेशक की ओर से अपर निदेशक माध्यमिक महावीर बिष्ट को जांच सौंपी।
अपर निदेशक सहित तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी एक शिक्षक को निलंबित करने के साथ ही उसे अपर निदेशक कार्यालय पौड़ी संबद्ध कर दिया गया। दूसरे शिक्षक को भी अपर निदेशक कार्यालय संबद्ध कर दिया गया था। प्रार्थना सभा में शिक्षकों के साथ अभद्रता का दोषी पाते हुए शिक्षिका का स्थानांतरण भी कर दिया गया था।