ऋषिकेश । ऋषिकेश में शिवपुरी और तपोवन के बीच में सड़क कई जगह बंद हो गई। इसके कारण पोकलैंड मशीन भी मलबे के नीचे दब गई है। मार्ग खुलने में एनएच वालों द्वारा बताया गया कि कम से कम सात से आठ लगेंगे तो घंटे लगेंगे। तपोवन से कोई भी वाहन टू व्हीलर या फोर व्हीलर शिवपुरी की ओर ना आने दें।
तपोवन से एक किलोमीटर आगे नीर गड्डू से पहले सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है। हैवल नदी में पानी ज्यादा होने के नदी के किनारे पर लगी झुग्गी झोपड़ी वाले नेपालियों को सड़क के पीछे अन्य नेपालियों के साथ शिफ्ट करा दिया गया है। एनएच 87 पर काठगोदाम नैनीताल हाईवे पर भूस्खलन से रास्ते पर मलबा आ गया। वहीं रास्ता भी बंद हो गया।