शिवसेना प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभरेगीः गौरव कुमार

0
512

प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभरेगी शिवसेना: गौरव कुमारदेहरादून। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा शिवसेना प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभरेगी। कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर पार्टी हमेशा ही से अपनी आवाज बुलंद करती रही है। उत्तराखंड में पिछले तीस वर्षों से संगठन कार्य कर रहा है, लेकिन अब संगठन को विस्तार रूप देने की कवायद प्रारंभ की गई है।

विकासनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। साथ ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शिवसैनिक हर क्षेत्र में आवाज उठाएंगे।

उन्होंने पछवादून व जौनसार बावर में पार्टी के संगठन को मजबूत करने की बात करते हुए क्षेत्र निवासी दर्शन डोभाल को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाने की घोषणा की। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जौनसार बावर व पछवादून की विकासनगर, चकराता व सहसपुर विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख अमित कंडवाल, मनीश चैहान, संजीव सुजाईक, राहुल चैहान, संजय, मनोज पंवार मौजूद रहे।

उत्तराखंड में स्थापित उद्योगों में युवाओं को मिले वरियता

युवा शिवसेना की ओर से प्रेस क्लब के पास एक रेस्तरां में गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चैहान ने बताया कि युवा सैनिकों और पदाधिकारियों ने इस साल की रणनीति तय कर ली है। प्रदेश में जगह-जगह सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को युवा शिवसेना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से बाला साहब ठाकरे के नाम पर चैक की मांग को लेकर मुलाकात की जाएगी।

युवा शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राकेश सकलानी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन को रोकना जरूरी है। इसके लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना जरूरी है। घर के पास रोजगार मिलेगा तो सभी युवा अपने माता-पिता की देखभाल भी कर पाएंगे। कहा कि उत्तराखंड में बहुत से युवा युवा शिवसेना में जुड़वी चाहते हैं। जल्द ही पूरे उत्तराखंड में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार पद दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक रोजगार मेला भी लगाया जाएगा और उत्तराखंड में जितनी भी फैक्ट्री हैं, उनसे संपर्क करके सबसे पहले उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव भूपेंद्र, देहरादून जिला प्रभारी श्रेयन ठाकुर, देहरादून जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, देहरादून जिला महासचिव गजेंद्र बिष्ट, जिला सचिव मनोज गुप्ता, जिला सचिव विपिन चैधरी, जिला सचिव प्रांजल सिंघानिया, रायपुर विधानसभा अध्यक्ष रोहित शाह, अमित ओलक, गढ़वाल मंडल विश्वविद्यालय प्रभारी सूर्य भट्ट आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY