विकासनगर: शीशम बाड़ा प्लांट में लगे कूड़े के ढेर में आग लगने से गुरुवार को अफरा- तफरी मच गई। दूसरी बार कूड़े के ढेर में आग लगने की घटना हुई है। सूचना पर अग्निशमन केंद्र सेलाकुई की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी हुई है। इससे पहले कई दिनों में शीशम बाड़ा में बड़े कूड़े में कई दिनों के बाद आग बुझी थी।
धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य से व्यापारी परेशान
पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य से व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का भी निमार्णदायी एजेंसी पालन नहीं कर रही है।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि पलटन बाजार में बरसात के मौसम से पहले विभिन्न निर्माण कार्यों को पूरा किया जाना है। जिसमें फसाड और नाली का निर्माण कार्य महत्वपूर्ण है, कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जिनकी डीपीआर तैयार की जानी है, लेकिन जिन निर्माण कार्र्यों के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। उनके निर्माण कार्य में भी देरी हो रही है। कहा निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई, तो व्यापारियों को एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने बताया निर्माण कार्य को लेकर व्यापारी कई बार सड़क पर उतर चुके हैं। निर्माण कार्य में देरी को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राहक बाजार में खरीदारी के लिए कम आ रहे हैं।