शौचालयों में लगी फीडबैक मशीनें बनी शो पीस

0
118

देहरादून। संवाददाता। वर्ष 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान देहरादून के सुलभ शौचालयों में फीडबैक मशीनें लगाई गयी। तब से आज तक भी मशीनें, महज शो पीस सी टंगी हुई हैं। लगता नहीं कि इन्हें लगाने से कोई लाभ हुवा हो, सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग के सिवा। यह जांच का विषय है।

यह बात देवभूमि जनसेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा कही गयी। उन्होने बताया कि उन्होने उक्त मामले की शिकायत 9 अगस्त 2019 को सीएम पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत दर्ज होने के 4 माह बाद भी वर्षो लगी फीडबैक मशीनें, मौके से नहीं हटायी गयी। उल्टा नई फ़ीडबैक मशीने लगाई जा रही। जो कि देखने पर पहले से कहीं अधिक कीमती लग रही। सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के प्रतिए नगर निगम की कार्यवाही पर सवाल उठने लाज़मी है।

LEAVE A REPLY