श्रद्धालुओं की आस्‍था ने एक माह में तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड, की पूरे यात्राकाल की बराबरी

0
59

देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का उत्साह ही कहेंगे कि इस वर्ष उमड़ी भीड़ ने एक माह में ही पिछले वर्ष के पूरे यात्रा काल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

व्यावसायिक वाहनों के लिए बन रहे ग्रीन-कार्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष अब तक 20300 ग्रीन-कार्ड जारी हो चुके हैं, जबकि गत वर्ष संपूर्ण यात्रा काल यानी 19 नवंबर तक 20303 ग्रीन कार्ड जारी हुए थे।

यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने उम्मीद जताई कि अगले 20 दिन में चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस वर्ष गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 अप्रैल जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। ऐसे में विधिवत यात्रा को शुरू हुए एक माह बीता है।

ग्रीन-कार्ड का आंकड़ा इस वर्ष 20300 पहुंचा
रविवार को आरटीओ सुनील शर्मा ने अब तक संचालित वाहनों के रिकार्ड की समीक्षा की। आरटीओ ने बताया कि पिछले वर्ष 27 मई तक 16 हजार वाहनों के ग्रीन-कार्ड बने थे, जो आंकड़ा इस वर्ष 20300 पहुंच चुका है। इसी तरह गत वर्ष 19 नवंबर तक संपूर्ण यात्रा काल में 49393 वाहनों के ट्रिप-कार्ड बने थे, जबकि इस वर्ष शुरुआती एक माह में ही यह आंकड़ा 34991 पहुंच गया है।

इस वर्ष स्टेज कैरिज की बसों और कांट्रेक्ट कैरिज वाहनों के माध्यम से साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं को सफर कराया जा चुका है। यात्रा को लेकर इस वर्ष ऋषिकेश के साथ ही हरिद्वार में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। ग्रीन-कार्ड व ट्रिप-कार्ड बनाने में पहले सर्वर की परेशानी आती थी, जो इस वर्ष दूर करते हुए नया सर्वर स्थापित किया गया।

आनलाइन माध्यम से वाहनों की चेकिंग
एक व दो धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन निगम की बसों से भेजा जा रहा है, जबकि तीन व चारों धाम जाने वालों को स्टेज कैरिज की निजी बसों से भेजा जा रहा। वाहनों की चेकिंग को लेकर हाईटेक चेकपोस्ट बनाई गई हैं, जहां महज एक मिनट में आनलाइन माध्यम से चेकिंग कर वाहनों को यात्रा पर रवाना किया जा रहा।

LEAVE A REPLY