श्रद्धालु केदारनाथ धाम में आठ वर्ष बाद फिर कर सकेंगे आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन

0
83

रुद्रप्रयाग। श्रद्धालु केदारनाथ धाम में आठ वर्ष बाद फिर आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन कर सकेंगे। जून 2013 की केदारनाथ आपदा में यह समाधि ध्वस्त हो गई थी। अब उसका पुनर्निर्माण किया गया है। समाधि स्थल के ऊपर आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के दौरान इसका लोकार्पण करेंगे। इससे पूर्व, समाधि स्थल 28 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। अब यहां शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है। इस 35 टन वजनी प्रतिमा को तीन हिस्सों में वायु सेना के चिनूक हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचाया गया। यह प्रतिमा मैसूर के मूर्तिकारों ने कृष्णाशिला पत्थर से तैयार की है। वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इस मौके पर प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण भी किया किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY