देहरादून। संवाददाता। देहरादून में उत्तराखंड नवनिर्माण सेना की ओर से चारधाम पर श्राइन बोर्ड एक्ट के विरोध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि श्राइन बोर्ड एक्ट लागू करके राज्य सरकार पुरोहितों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बिना पुरोहितों के संज्ञान में डालें श्राइन बोर्ड एक्ट को कैबिनेट में पास किया है और विधानसभा में लाने जा रही है।
जिसको लेकर उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार ऐसे काला कानून पर रोक लगाएं। जिसको लेकर श्राइन बोर्ड एक्ट के विरोध में चारों धामों के स्थानीय निवासी 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे हैं। यदि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा कूच करने का निर्णय लिया जायेगा। किसी भी हाल में चारधाम के स्थानीय निवासी अपने हकहकूको को मरने नहीं देंगे। यदि सरकार को निर्णय लेना ही है तो पूरी मीडिया के सामने इस फैसला ले यदि सभी को ठीक लगा तो श्राईन बोर्ड लागू करने के निर्णय पर पूर्ण सहमति जताई जायेगी।