श्रीनगर। श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं। यहां एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र के कुछ जवानों के भी संक्रमित होने की सूचना है। तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज ने इन मामलों की पुष्टि की है। वहीं संक्रमण की आशंका को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली को बंद कर दिया गया है।
दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत
राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की जान चली गई। जबकि एक युवक जिसकी मौत हुई है, उसके सैंपल की जांच रिपोर्ट शाम तक नहीं आई थी। चिंता की बात यह है कि मरने वालों में युवाओं की संख्या भी बढ़ रही है।
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर निवासी 70 वर्षीय महिला को 27 अगस्त को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती रखा गया था। देर रात महिला की मौत हो गई। इसी तरह श्यामपुर अंबीवाला निवासी 51 वर्षीय महिला को 25 अगस्त को दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें भी डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया था, लेकिन डॉक्टर महिला की जान नहीं बचा सके। महिला ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया।
सिंगुरी, घनेरी डूंडा, जिला उत्तरकाशी निवासी 34 वर्षीय युवक को परिजनों ने एक सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। इस युवक को भी हालत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी। युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। गुरुवार की देर रात युवक ने अंतिम सांस ली।
उसके सैंपल को कोरोना जांच के लिए लैब भेजा गया था, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। इसलिए मृत युवक को स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन फिलहाल संदिग्ध कोरोना मरीज मानकर चल रहा है। वहीं, ओल्ड डालनवाला, करनपुर निवासी 35 साल के युवक को परिजन तीन सितंबर को दून मेडिकल अस्पताल में लाए थे। जहां देर रात युवक ने आईसीयू में दम तोड़ दिया।
जबकि, शिवलोक कॉलोनी, रायपुर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग को 28 अगस्त को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को बुजुर्ग ने आईसीयू में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। सभी शवों का परिजनों और पुलिस की मदद से अस्पताल प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के हिसाब से रायपुर स्पोटर्स कॉलेज के सामने स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया।