श्रीनगर टेस्टिंग लैब से पौड़ी, टिहरी और अन्य जिलों में लोगों के सैंपल लेने में होगी आसानी

0
195

देहरादून। प्रदेश में अब कोविड-19 के परीक्षण में तेजी आएगी। अब वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढवाल में भी अब इसका परीक्षण शुरू हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास से टेस्टिंग लैब का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जिलों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द ही टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। इसकी तैयारी हो चुकी हैं और केंद्र से अनुमति मांगी गई है। इस टेस्टिंग लैब के शुरू हो जाने से अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। अभी तक प्रदेश में 5602 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से 36 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY