संघ की भाजपा के साथ समन्वय बैठक शुरू, विधानसभा चुनाव के लिहाज से मानी जा रही महत्वपूर्ण

0
187

देहरादून। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्‍वय बैठक क्‍लेमेनटाउन स्थित एक वेडिंग प्‍वाइंट में शुरू हो गई है। पहले दिन भाजपा के साथ समन्‍वय बैठक चल रही है। बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह कृष्‍णगोपाल व अरुण कुमार के अलावा भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिक व चारों प्रदेश महामंत्री भाग ले रहे हैं। भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री और उत्‍तराखंड प्रभारी दुष्‍यंत कुमार गौतम भी दोपहर में बैठक में पहुंचेंगे।

बैठक में प्रदेश में भाजपा संगठन के अब तक के कार्यों और आगामी योजनाओं व अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर भी विमर्श हो सकता है। इस सबको देखते हुए संघ की भाजपा के साथ समन्‍वय बैठक को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY