देहरादून । संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आज होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो बैठक में 10 साल पुराने कामर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, टिहरी, ऋषिकेश में नए रूटों पर बसें संचालित करने का निर्णय लिया जा सकता है।
इसके अलावा देहरादून में कई नए रूटों पर सिटी बसों, आटो व विक्रम के संचालन पर सहमति बन सकती है। दूसरी ओर 10 साल पुराने कामर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के विरोध में परिवहन महासंघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने बताया कि परिवहन महासंघ की बैठक में पदाधिकारियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि पांच नवंबर को महासंघ के जुड़े तमाम पदाधिकारी व कामर्शियल वाहन संचालक, चालक काली पट़्टी बांधकर विरोध जताएंगे।
आंदोलन के अगले चरणों में मंडलायुक्त, परिवहन आयुक्त, सचिव परिवहन, परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर 10 साल पुराने वाहनों के संचालन की अनुमति मांगी जाएगी। यदि किसी भी स्तर पर कोई बात नहीं सुनी गई तो अगली बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। जिसके तहत पूरे प्रदेश में कामर्शियल वाहनों का संचालन ठप किया जा सकता है।