देहरादून। सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू करने को लेकर राज्य आंदोलनकारी नौ अगस्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ आंदोलनकारी जिलों में संपर्क अभियान चला रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास कूच के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने मांगों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया था। ऐसे में शहीद स्मारक परिसर में आंदोलनकारियों का 34 दिनों से चल रहा धरना को भी स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून समेत विभिन्न जिलों में ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। आठ अगस्त को राज्यभर से आंदोलनकारी दून पहुंचेंगे व नौ अगस्त को कूच होगा।