सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूपीसीएल ने जीता

0
218

देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की आठवीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपीसीएल ने डीजी हेल्थ को 70 रन से हराकर खिताब कब्जाया। इस मुकाबले में यूपीसीएल के कप्तान किरन सिंह ने 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इसमें यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए। यूपीसीएल के लिए किरन सिंह की अर्द्धशतकीय पारी के अलावा देवेंद्र अधिकारी ने 28, अक्षय कुमार सिंह ने नाबाद 20 और गौरव ने 15 रन बनाए। डीजी हेल्थ के जगजीत रमोला, विकास रावत व अनिल नेगी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजी हेल्थ की पूरी टीम 18.2 ओवर में 92 रन पर ही सिमट गई। सचिन रमोला ने सर्वाधिक 15, मनीष गुरुंग ने 10 और जगजीत रमोला ने 11 रन बनाए। यूपीसीएल की ओर से संजय जोशी ने तीन और मुकेश कुमार ने दो विकेट झटके।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में सचिवालय क्रिकेट क्लब के पूर्व अध्यक्ष संतोष बडोनी ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान प्रदीप पपनै, नरेंद्र रतूड़ी, जीतमणि पैन्यूली, सुनील लखेड़ा, प्रमोद आर्य, मयंक अग्रवाल, ललित जोशी, गिरधर सिंह भाकुनी, डॉ. आरके सिंह, धीरज खरे, क्लब के महासिचव हरीश सैनी, उपाध्यक्ष राकेश महर, अनुज शेखर मौजूद रहे।

इन्हें मिले पुरस्कार

-मैन ऑफ द सीरीजः प्रकाश बिष्ट (सिंचाई विभाग)।

-फेयर प्ले ट्रॉफीः सचिवालय लॉयंस।

-बेस्ट डेब्यूटेंट टीमः सचिवालय हरिकेन।

-बेस्ट बैट्समैनः योगेंद्र चैहान (सीएम आवास इलेवन)।

-बेस्ट बॉलरः जगजीत रमोला (डीजी हेल्थ)।

-बेस्ट विकेटकीपर-सचिन रमोला (डीजी हेल्थ)।

-बेस्ट फील्डरः राकेश महर (सचिवालय ए)।

आइएमए ने डील को 82 रन से दी शिकस्त

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की क्रिकेट प्रतियोगिता में आइएमए ने डील को 82 रन से करारी शिकस्त दी। सर्वे स्टेडियम हाथीबड़कला में चल रही प्रतियोगिता में आइएमए ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 178 रन बनाए। आइएमए के लिए संजय कुमार ने पांच चैकों व सात छक्कों की मदद से 83 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

इसके अलावा तेग बहादुर ने 44 और उत्तम नेगी ने 11 रन का योगदान दिया। डील के लिए राजकमल ने चार और प्रफुल्लित ने दो विकेट झटके। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डील की पूरी टीम 18.2 ओवर में 96 रन ही बना सकी। डील के लिए सूरज गुरुंग ने सर्वाधिक 30 और राजकमल ने 18 व अर्जुन ने 10 रन का योगदान दिया। आइएमए की ओर से तेगबहादुर ने चार और रोहित ने दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY