सचिवालय में आज होने वाली कैबिनेट बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित

0
194

देहरादून। देहरादून स्थित सचिवालय में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। बताया गया कि अब यह बैठक बाद में होगी। वहीं बैठक स्थगित होने का कारण मुख्यमंत्री की आज लगी अन्य बैठकों को बताया जा रहा है। 

सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक लेने वाले थे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार की सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक लेने वाले थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों के होने की संभावना जताई जा रही थी। आज होने वाली बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दूसरी कैबिनेट बैठक थी। बैठक विश्वकर्मा भवन के पंचम तल के सभागार में होनी थी। माना जा रहा था कि आज कुछ अहम फैसले हो सकते थे।

पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर दी थी राहत

बता दें कि तीरथ सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर लोगों को बड़ी राहत दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंत्रिपरिषद में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोविड महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
 
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया था

बता दें कि पूरे प्रदेश में करीब 4500 लोगों पर ऐसे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, 2016 के बाद प्रदेश में गठित विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास कराने की बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया था। इन प्राधिकरणों में पहले की स्थिति रहेगी। समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया गया था। जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे बतौर सदस्य होंगे। 

 

LEAVE A REPLY