देहरादून– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए बने गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सचिवालय व अन्य कार्यालयों में 50 फीसद उपस्थिति की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ की मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।मंगलवार को मुख्यमंत्री से सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सचिवालय कर्मियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में गोल्डन कार्ड की खामियों, सचिवालय समेत अन्य कार्यालय में कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति, सचिवालय संघ के निजी संवर्ग की लंबित पदोन्नति और जनवरी 2020 से फ्रीज किए गए चार फीसद डीए की बहाली की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सचिवालय में आइएएस व सचिवालय सेवा से इतर अधिकारियों को अपर सचिव पद पर तैनात किया जा रहा है।वहीं, सचिवालय में ऐसे अधिकारियों के ग्रेड पे से अधिक लेने वाले अनुसचिव, उप सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को उनके अधीन रखा जा रहा है, जो उचित नहीं है। संघ ने उनसे सचिवालय में पीसीएस व वित्त सेवा के अधिकारियों के पदों को चिह्नित करने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के सामने वर्ष 2019 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्व. प्रकाश पंत के साथ हुए सचिवालय संघ के समझौते की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन बिंदुओं पर आदेश जारी करने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी बातों को सुनने के बाद सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों के साथ इन विषयों पर चर्चा करने के बाद हल निकाला जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, कोषाध्यक्ष बची सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, सदस्य अनिल प्रकाश उनियाल व सलाहकार रीता कौल आदि शामिल थे।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...