परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून संभाग में ही पिछले वर्ष जुलाई में विभाग ने इंटरसेप्टर वाहनों से 660 चालान किए थे जबकि इस साल 1285 चालान किए हैं। पिछले साल विभाग ने छह वाहन बंद किए थे, इस साल 33 वाहन बंद किए हैं। ओवर स्पीड में पिछले साल एक भी कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन इस साल 286 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पिछले साल वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेेमाल करने पर 27 के खिलाफ कार्रवाई हुई थी लेकिन इस साल 58 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दुपहिया वाहन में हेलमेट न पहनने पर पिछले साल 228 के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, इस साल 261 के खिलाफ हुई है। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न पहनने पर पिछले साल 49 और इस साल जुलाई में 120 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। भार वाले वाहन में यात्री ढोने के मामले में पिछले साल चार और इस साल 33 कार्रवाई हुई है। गलत दिशा में वाहन चलाने के मामले में पिछले साल पांच और इस साल 21 कार्रवाई हुई हैं। यातायात नियमों से जुड़े अन्य मामलों में पिछले साल 247 और इस साल जुलाई में 1905 के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।