देहरादून। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल क्षेत्र से विधायक सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले की मवालस्यूं पट्टी निवासी छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना की भर्त्सना की है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी डीएस गब्र्याल को यह प्रकरण रेगुलर पुलिस को सौंपने और हमलावर की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को चौबट्टाखाल तहसील के लटिबौ बस स्टॉप के पास एक छात्रा से अज्ञात शख्स ने न सिर्फ छेड़छाड़ की कोशिश की, बल्कि जानलेवा हमला कर उसे घायल भी कर दिया था। घटना की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गई है। कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने घटना को गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने यह प्रकरण रेगुलर पुलिस को सौंपने के निर्देश पौड़ी के जिलाधिकारी को डीएम को दिए हैं। उन्होंने दूरभाष पर पौड़ी के डीएम को यह भी निर्देशित किया है कि छात्रा पर हमला करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जानिए पूरा मामला
पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में दिन दहाड़े छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की गई। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पहचान के कुछ लोगों ने जब छात्रा को इस हालत में देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने छात्रा को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भर्ती कराया।