सदन में जड़ी बूटी का मुद्दा भी गरमाया, भाजपा विधायक ने घेरा

0
1259

देहरादून। संवाददाता। विधानसभा के तीसरे दिन आज सदन के भीतर अन्य मुद्दों सहित जड़ी बूटी का मुद्दा भी गर्माया। भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने जड़ी बूटी का मुद्द पर उद्यान मंत्री से सवाल पूछा कि क्या प्रदेश में जड़ी बूटी का उत्पादन कार्य हो रहा है तो किन छेत्रों में हो रहा है।

वहीं उद्यान मंत्री ने दिया जवाब देते हुए कहा कि घाटी छेत्रों,मध्य छेत्रों और उच्च हिमालयी छेत्रों में जड़ी बूटी का उत्पादन प्रदेश में हो रहा है। वहीं प्रदेश में जड़ी बूटी के विपणन के लिए 3 मंडिया स्थापित की गई है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बंजर खेतों में जड़ी बूटी उत्पादन की कार्य योजना को लेकर पूछा सवाल किया। जिसके बाद उद्यान मंत्री ने विचार करने की कही बात। वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा जड़ी बूटी पर उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को घेरने के बाद नेता उपसदन ने पूछा सवाल कि पिछले दो सालों में प्रदेश में कितना उत्पादन जड़ी बूटी का हुआ जिसपर उद्यान मंत्री का जवाब दिया

LEAVE A REPLY