देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की पुलिस जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत अपने ही नियम चला रही है। फल-सब्जियों की दुकानों को शनिवार व रविवार को खोलने के आदेश जिलाधिकारी ने जारी किए हैं, मगर प्रेमनगर पुलिस ने इसे नहीं माना। शनिवार के पहले ही दिन प्रेमनगर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने फल-सब्जियों की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। सुबह के समय मीट की दुकानें भी बंद कराई गई थी, मगर कुछ देर बाद उन्हें खोलने की छूट दे दी गई।
फल-सब्जियों की दुकानों को बंद कराने को लेकर व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया, मगर थानाध्यक्ष ने एक नहीं सुनी। इसी दौरान प्रेमनगर पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र के सब्जी विक्रेता दीपक कुमार का 10 हजार रुपये का चालान भी कर दिया।
दीपक कुमार ने इसे जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना बताया। उन्होंने कहा कि चालान की राशि को कोरोनाकाल में वह सरकार को दिया सहयोग मान लेंगे। मगर, पुलिस को प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में 30 हजार रुपये की सब्जियां थीं और रविवार को भी दुकान बंद रहने से वह खराब होने लगी हैं। क्षेत्र में प्रशासन के आदेश के विपरीत रविवार को भी फल-सब्जियों की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। वहीं, प्रेमनगर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में ही चालान किया।