सभी कार्यालयों में फिर से शुरू होगी बॉयोमीट्रिक हाजिरी

0
66

देहरादून। सचिवालय समेत राज्य के सभी कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। मुख्य सचिव के स्तर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी विभागाध्यक्ष को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए गए।

सचिवालय प्रशासन ने कोरोना काल के दौरान बंद की गई बॉयोमीट्रिक हाजिरी को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। अब सभी कार्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे आने और शाम छह बजे जाने पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

सचिवालय में कर्मचारियों क समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सचिवालय प्रशासन ने गई 201 में बॉयोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की थी। यह व्यवस्था लगातार चल रही थी। इस बीच मार्च 2020 के बाद कोरोना के कारण यह व्यवस्था बंद कर दी गई। इसका असर यह हुआ कि कुछ कार्मिक समय से सचिवालय नहीं आ रहे थे। अब मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने पत्र जारी कर सभी सचिवालय कार्मिकों की बॉयोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY