देहरादून। रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनों में लग रहा ‘स्पेशल शुल्क’ हटा दिया है। अब दून से यात्री कोरोनाकाल से पहले के किराये पर यात्रा कर पा रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक रूप से काफी राहत मिली है।
देश में कोरोना की दस्तक के बाद लाकडाउन लागू हुआ तो ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया। लाकडाउन में ढील के बाद से रेलवे सिर्फ विशेष ट्रेनें चला रहा है। इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही थी। रेलवे ने शुक्रवार को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से विशेष का टैग हटाने और महामारी से पहले का किराया लागू करने का आदेश जारी किया था।
इसी क्रम में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनों में सोमवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई। इससे किराये में 30 प्रतिशत तक कमी आ गई है। देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि दून से चलने वाली ट्रेनों से स्पेशल शुल्क हट गया है। हालांकि, अभी सभी ट्रेनें स्पेशल नंबर के साथ ही चल रही हैं। ट्रेनों के नंबर को सामान्य करने की प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही इन्हें भी अपडेट कर लिया जाएगा।
अनारक्षित टिकट को अभी इंतजार
रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल शुल्क तो हटा दिया है, लेकिन अनारक्षित यात्रा के लिए यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा। अभी ट्रेनों में जनरल कोच में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा कराई जा रही है। इससे यात्रियों को बैठने के लिए सीट तो मिल जा रही है, मगर किराया ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। इससे महामारी से पहले सामान्य टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है।