हल्द्वानी : रोडवेज संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन की ओर से आज प्रदेश भर में धरना दिया जा रहा है। नियमित करने, समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर पूर्व में कई बार निगम मुख्यालय को नोटिस भेजा गया था। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। मंगलवार को अलग-अलग बस स्टेशनों से लेकर डिपो में भी धरने का दौर चला।
हल्द्वानी बस स्टेशन में आयोजित सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में करीब 3000 संविदा व विशेष श्रेणी के कर्मचारी काम करते हैं। चालक-परिचालक के अलावा इसमें वर्कशॉप में तैनात लोग भी शामिल है। संगठन पदाधिकारियों के मुताबिक रोडवेज अफसरों द्वारा नजरअंदाज करने पर दस दिन पूर्व हल्द्वानी में आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी। इसके तहत पांच अक्टूबर को काम छोड़ धरना दिया जा रहा है। 19 अक्टूबर से सभी तीन हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल ने कहा कि अफसर कहते हैं कि संविदा व विशेष श्रेणी रोडवेज की रीढ है। लेकिन हक मांगने पर कोई सुनवाई नहीं होती। लेकिन अब निर्णायक संघर्ष किया जाएगा।
अब कमाई का सीजन, बढ़ेंगे बसों को चक्कर
हल्द्वानी: सात अक्टूबर से नवरात्र का सीजन शुरू होते ही परिवहन निगम के लिए भी कमाई का सीजन चालू हो जाएगा। आरएम कुमाऊं ने सभी डिपो में आदेश जारी कर बसो को दुरुस्त रखने के साथ लंबे व स्थानीय रूटों पर चक्कर बढ़ाने के लिए भी कहा है। निगम को सबसे ज्यादा उम्मीद दिल्ली मार्ग पर है। इसलिए हर डिपो को पांच बसों की संख्या इस मार्ग पर बढ़ाने के लिए कहा गया है।