उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश में सरकारी ऑफिस में सावधानी बरतने के संबंध में बचाव के लिए कार्रवाई और सावधानी का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने के आदेश जारी हुए हैं इसके आलावा बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए सरकार दफ्तरों में 50% कर्मचारियों की संख्या पर विचार कर रही हैं साथ ही दफ्तरों में बाहरी लोगों पर प्रतिबंध करने की तैयारी की जा रही हैं इसके आलावा कुम्भ क्षेत्र में सावधानी बरते का निर्देश दिए गए हैं मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में सरकारी कार्यालय में सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है इसके लिए शासन ने कार्यालय को साफ सुथरा रखने हेतु कीटाणु नाशक रसायन का प्रयोग प्रवेश द्वार दरवाजों फर्श खुला क्षेत्र सीढ़ियां रेलिंग गलियारों कुर्सियों समेत सभी जगहों पर हफ्ते में कम से कम दो बार अनिवार्य रूप से स्प्रे करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही प्रत्येक दिन कम से कम 2 बार कीटाणु नाशक फिनायल द्वारा कार्यालय के पर्स गलियारे शौचालय सिंह क्वार्टर पॉइंट आदि को सैनिटाइज किया जाए
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर...
देहरादून| जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा० सीएम की प्ररेणा से...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...