सरकारी परिक्षाओं की तैयारी प्रति माह 100 रूपये में कराने की छेड़ी मुहिम

0
322

ऋषिकेश। उत्तराखंड में कोरोना काल के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना तो करना पड़ ही रहा है साथ ही इस काल के चलते कई लोगों को अपनी नौकरी भी गवानी पड़ी। वहीं जो लोग सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनका भी भविष्य कोरोना काल की तरह अंधकार में चला गया।

बता दें पिछले कुछ महिनों से स्कूल, काॅलेजों के साथ ही इंस्टीट्यूट भी बंद पड़े हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को पड़ाई में परेशानी हो रही है। साथ ही प्रदेश में बरोजगारी की दर 14-15 पतिशत पहुंच चुकी है। जिसके चलते उत्तराखंड जन एकता पार्टी (UJP) ने अलायंस आईएएस अकादमी के साथ मिलकर एक मुहीम छेड़ी है जिसके तहत उत्तराखंड की सभी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी मात्र 100 रूपये प्रति माह कराने की शुरूआत की गई है।

जिसका मुख्य उद्दशय लोगों को रोजगार दिलाना एवं इस लाॅक्डाउन के साथ जो एक आर्थिक संकट सभी परिवारों के उपर पड़ा है, उसमें जो अपने बच्चों को पड़ाना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवस नहीं पड़ा पा रहे हैं उनके व उनके भविष्य के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है। कई माह से चल रहे इस पूरे काल खंड में लोगों की परेशानी बड़ी है साथ ही सबकी स्थति डाउन हुई है, जिसके अंर्तगत ऋिषिकेश विधानसभा के जितने भी इच्छुक छात्र-छात्राएं या आवेदन कर्ता होंगे या पड़ने के इच्छुक होंगे उन्हें राज्य स्तर पर कोई भी परीक्षा या किसी भी विषय हो उसके लिए यह कोचिंक खोली गई है। साथ ही कंपयूटर का बेसिक कोर्स कराने के उपर भी काम किया जा रहा है जिसको 100 रूपये प्रति माह में ही पड़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY