सरकार की सुस्ती पर सड़क पर उतरे कोरोना योद्धा, पीपीई किट पहनकर सचिवालय कूच

0
73

देहरादून। दून अस्पताल में कोरोनाकाल में रखे गए 612 कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध एवं सेवा विस्तार की मांग को लेकर कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने सचिवालय कूच शुरू कर दिया है। वह पीपीई किट पहनकर कूच कर रहे हैं। सचिवालय पर उन्हें रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगा दी गई है। कर्मचारी देहरादून हरिद्वार काशी टिहरी समेत कई जिलों से यहां पहुंचे हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री को लेकर आक्रोश दिखाई पड़ रहा है सरकार ने उन्हें समायोजन का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार एवं प्रबंधन की उदासीनता के चलते उन्हें अब उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। हटाए कर्मचारी लंबे समय से अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं, वह बीमार पड़ने लगे हैं। उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। आईसीयू ऑपरेशन थिएटर और वार्डों की स्थिति बदहाल है। घंटो तक मरीज को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

LEAVE A REPLY