देहरादून। भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार चार साल पूरे होने के मौके पर जश्न मनाएगी। इस सिलसिले में आगामी 18 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बनाई गई आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक और उपाध्यक्ष संबंधित जिला पंचायत अध्यक्ष या मेयर अथवा दायित्वधारी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामित किया। खास बात ये है कि ‘विकास के चार साल’ बातें कम काम ज्यादा’ थीम पर होने वाले इन सरकारी कार्यक्रमों से विपक्षी विधायकों को अलहदा नहीं रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने उदारता दिखाते हुए धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा समेत तमाम विपक्षी और निर्दलीय विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में सत्तापक्ष के विधायकों की तर्ज पर भाजपा सरकार के कार्यक्रम में शामिल किया है। प्रदेश में 57 विधायकों के प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद 18 मार्च, 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कार्यभार संभाला था। सरकार आगामी 18 मार्च को चार साल पूरे करेगी। इस मौके पर सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम तय किए हैं।
कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष संबंधित विधायक बनाए गए हैं। प्रदेश में 11 विधायक प्रमुख प्रतिपक्षी दल कांग्रेस के हैं। दो विधायक निर्दलीय हैं। सरकार ने बगैर भेदभाव के कांग्रेस समेत उक्त सभी गैर भाजपा विधायकों को भी उनके विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों की आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया है।
86 महानुभाव उपाध्यक्ष नामित
उधर, मुख्यमंत्री के अपर सचिव डा मेहरबान सिंह बिष्ट ने आयोजन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में 86 महानुभावों को नामित किया है। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर के साथ ही सरकार की ओर से नामित दायित्वधारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने विधायकों समेत सभी महानुभावों से उक्त कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए 11 मार्च से विधानसभा क्षेत्रवार प्रवास करने की अपेक्षा की है। संबंधित संसदीय क्षेत्र के सांसद भी विधानसभा क्षेत्र में मुख्य अतिथि या मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित रहेंगे।
सीएम की टीम को जिलेवार जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की मानीटरिंग कर रहे हैं। 18 मार्च को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में मुख्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में विचार रखेंगे। सभी 13 जिलों में जिलेवार समन्वयकों के रूप में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारियों, जन संपर्क अधिकारियों, सलाहकारों व मीडिया समन्वयक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।