देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों के लिए बेडो की उपलब्धता की समस्या के समाधान के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है ।
Covid19.uk.gov.in इस लिंक से आम व्यक्ति भी अस्पतालों में covid –19 बेडो की उपलब्धता को देेख सकते हैंं। साथ ही इस पोर्टल पर सभी जनपदों में covid–19 सैंपल कलेक्शन सेंटरों की जानकारी भी उपल्ब्ध है ।
तीन दिन पूर्व उत्तराखंड में Dedicated covid 19 health centres (DCHC) की कुल संख्या 28 थी जिसे बढ़ाकर 52 कर दी गई है। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 849, आईसीयू बेड 219 , वेंटिलेटर 44।
उधम सिंह नगर में 10 DCHC हैं जिसमें शामिल हैं गौतम हॉस्पिटल, देवभूमि हॉस्पिटल, एस एच मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, गहटोरी हॉस्पिटल, के वी आर हॉस्पिटल, राजगंबर संजीवनी हॉस्पिटल, मनदीप मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, डॉ अरविंद शर्मा प्रकाश हॉस्पिटल, डॉ मयंक अग्रवाल श्री कृष्णा हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल, बढ़ाए गए हैं । ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 342, आईसीयू बेड 97, वेंटिलेटर 26।
देहरादून में 9 DCHC हैं जिसमें सुभारती हॉस्पिटल, कालिंदी हॉस्पिटल, लेमन हॉस्पिटल, उत्तरांचल हॉस्पिटल, शेड हॉस्पिटल, प्रसाद हॉस्पिटल, ओएनजीसी हॉस्पिटल , पारस दून हॉस्पिटल, अरोग्यधाम हॉस्पिटल बढ़ाए गए हैं । ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 404, आईसीयू बेड 77, वेंटिलेटर।
नैनिताल में 3 DCHC हैं जिसमें बॉम्बे हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, शुभ हॉस्पिटल बढ़ाए गए हैं। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 43, आईसीयू बेड 21, वेंटिलेटर 7।
पौड़ी में 2 DCHC हैं जिसमें डिस्ट्रिक हॉस्पिटल, माता कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बढ़ाए गए हैं। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 60, आईसीयू बेड 24, वेंटिलेटर 11।
वहीं उत्तराखंड को रेमडेसिवीर के 3200 से अधिक इंजेक्शन मिल चुके हैं जिन्हे चिकित्सालियों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दर निर्धारित कर दी गई है जो की 2464 रुपए है। इससे अधिक दर पर बिक्री किए जाने पर सख्त कारवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
2021.04.24_Press Briefing COVID- 19