देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब कुंभ को लेकर भी सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कुंभ में सरकार ने 11 से 14 अप्रैल के बीच कोई विशेष ट्रेन न चलाने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भेजा है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि इस दौरान कुंभ का शाही स्नान होना है। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लिहाजा, तय किया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ और कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र भेजा गया है, जिसमें आग्रह किया गया है कि 11 से 14 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए कोई विशेष ट्रेन संचालित न की जाए।