उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी से वेक्सिनेशन कार्यक्रम रुका है कई जगह अभी वेक्सिनेशन का कार्यक्रम अभी शुरू भी सरकार नही कर पा रही है दो दिन वेक्सिनेशन होने पर तीसरे दिन वैक्सीन के समाप्त होने की खबरें उत्तराखंड के हर जिले से सुनने को मिलती है हालांकि सरकार अभी तक ये मानने को तैयार नही थी कि वैक्सीन की कमी प्रदेश में है पर आज सरकार आखिरकार मान चुकी है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी है।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि भारत एक बड़ा देश है यहां जनसंख्या काफी ज्यादा है और पूरे देश मे वेक्सिनेशन चल रहा है इसलिये वैक्सीन की कमी आ रही है,इसके लिये सरकार ने ग्लोबल टेंडर भी निकाले है जिससे बाहर से भी वैक्सीन मंगाने की बात कही गयी है जल्द ही इस समस्या को समाप्त किया जायेगा।
-सुबोध उनियाल-शासकीय प्रवक्ता,उत्तराखंड सरकार