सरकार पंजीकृत श्रमिकों को दे दो हजार रुपये की आर्थिक मदद

0
79

देहरादून। कोरोना महामारी के कारण श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार से श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की धनराशि देने की मांग की है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड महामारी से लोगों के आजीविका के साधन बंद हो गए हैं। दुकानें व अन्य कारोबार बंद पड़े हैं। श्रमिक व उनके परिवार के सदस्यों को इस समय आर्थिक मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के खातों में दो हजार की धनराशि जमा करने की मांग की है। जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

LEAVE A REPLY