सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं, डोईवाला में मैराथन का आयोजन

0
73

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने संदेश में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रणेता था। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि विस्तृत एवं एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान हैं। राज्य में इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद पांच सौ से ज्यादा देशी रियासतों को भारत में शामिल करने में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी संकल्प शक्ति ने उन्हें लौह पुरुष बनाया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मैराथन

डोईवाला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दून घाटी कालेज आफ प्रोफेशनल एजुकेशन के तत्वाधान में रन फार यूनिटी 10 किलोमीटर मैराथन शुरू हुई। भाजपा नेता धीरेंद्र पवार और कालेज के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

LEAVE A REPLY