सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने एनपीए वसूली को लेकर लगाई अधिकारियों व बकायेदारों की क्लास, मार्च तक 300 करोड़ की ऋण वसूली होगी

0
230

उत्तराखंड के सहकारिता और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में तकनीकी शिक्षा विभाग और एनपीए वसूली को लेकर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। एनपीए वसूली को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे सारे बैंकों में लगभग 30 लाख खाते हैं। इन सभी बैंको में करीब 600 करोड़ रूपये एनपीए है। ये सारा पैंसा कोरोना काल से पूर्व का है। इन सभी बैंको में 20 खातों का एनपीए 300 करोड़ से उपर का है। इन सभी खाताधारकों को आज बुलाया गया था कि जल्द से जल्द एनपीए जमा कर दें। ये सभी खाताधारक 2017 से पहले के हैं। जानकारी मिली है कि इनमें से अधिकतर लोगों ने बैंकों से पैंसा लेकर दूसरे कामों में लगा दिया है। और वह अपनी किस्ते जमा नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी

LEAVE A REPLY