सहकारी समिति में 59 लाख रुपये के गबन का आरोपित सेवानिवृत्त सचिव हरिद्वार से गिरफ्तार

0
113

बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूणी में 59 लाख 26 हजार 325 रुपये के गबन के आरोप में पुलिस ने समिति के पूर्व सचिव को गंगनहर, रुड़की (हरिद्वार) स्थिति उसके घर से गिरफ्तार किया है।

20 सितंबर 2021 को त्यूणी थाने में सहकारी विकास खंड सहसपुर के सहायक विकास अधिकारी आनंद सिंह ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूणी में पूर्व सचिव सत्यप्रकाश निवासी सैनिक कालोनी थाना गंगनहर रुड़की, जिला हरिद्वार ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक अपने कार्यकाल में 57 लाख 75 हजार 195 रुपये का गबन किया है।

थानाध्यक्ष ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना दारोगा नरेंद्र  बिष्ट को सौंप दी। दारोगा बिष्ट ने साक्ष्य संकलन किए तो विवेचना में पाया गया कि सत्यप्रकाश ने त्यूणी समिति में सचिव रहते हुए अपने कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल 59 लाख 26 हजार 325 रुपये का गबन किया था। आरोपित दो साल पहले सेवानिवृत्त हो चुका है। इसके बाद क्षेत्राधिकारी विकासनगर वीडी उनियाल के निर्देशन में थानाध्यक्ष त्यूणी केके  ने आरोपित की गिरफ्तारी को एक टीम हरिद्वार भेजी। जहां मंगलवार को आरोपित सत्यप्रकाश को उसके निवास स्थान सैनिक कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY