सहसपुर पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य। आरोपी तस्करों से 20 लाख रूपये का गांजा बरामद।मुकदमा दर्ज।

0
178

पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में आज सहसपुर पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी लगी जब गाँजे से भरे तीन बैग सहित अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस द्वारा पकड़े गए , तस्करों के कब्जे से 54 किलो से 620 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।जिसकी बाजरू किमत बीस लाख रूपये बताई जा रही है।

दरसअल सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सभावाला और धर्मावाला दो चौकियों की पुलिस टीमो ने सामूहिक रूप से इस कार्यवाही को अंजाम देते हुए, दूसरे राज्यों से उत्तराखंड मे हो रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान गाँजे की बड़ी  खेप समेत पकड़े गए तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है। जिन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार से सरकारी ट्रासपोर्ट बस या ट्रेन के जरिये वो गाँजे की तस्करी करते है और इस गाँजे को भी सेलाकुई फेक्ट्री एरिया के मजदूरों को बेचकर मोटा रुपया कमाने की फिराक में थे ।मामले मे पुलिस ने आरोपी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY