देहरादून। देहरादून के सहसपुर इलाके में पुलिस ने दोमुंहा सांप पकड़ा है। इसके साथ पुलिस ने सपेरा जाति के तीन लोगों की भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सहसपुर की धर्मावाला चैकी में तीन लोगों के पांस से दोमुंहा सांप पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। यह अतिदुर्लभ जाति का सांप बताया जा रहा है।
आरोपियों में दो भाई और एक रिश्तेदार शामिल है। इनके नाम शहजान और जहांगीर दोनों पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम है। पुलिस ने तीनों पर वन निगम की 9/44, 48 ए, 51 धारा लगाई गई हैं।