सहारनपुर पैसेंजर के संचालन आज से, फिलहाल मेल एक्सप्रेस के तौर पर होगा संचालन

0
71

देहरादून। देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन आज से मेल एक्सप्रेस के रूप में शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे की ओर से संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

कोरोना के चलते देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। स्थितियां सामान्य होने के बाद रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे की ओर से देहरादून से संचालित ज्यादातर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन शुरू नहीं हो पाया था।

इससे दैनिक यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी।  हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को जाने के लिए परिवहन निगम की बसों का सहारा लेना पड़ रहा था।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि सहारनपुर पैसेंजर को मेल एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर आज से संचालित किया जाएगा। ट्रेन पूर्व की भांति ही देहरादून से सहारनपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित किए जाने से नंबर में भी बदलाव किया गया है।

डेढ़ साल बाद खुलेंगे साधारण श्रेणी के टिकट काउंटर 
देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन शुरू होने से रेलवे स्टेशन पर डेढ़ साल साधारण श्रेणी टिकट काउंटरों को खोला जा रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों को टिकट को लेकर परेशानी ना हो, इसके लिए साधारण श्रेणी टिकट काउंटर खोले जा रहे है।

बस का किराया 95 तो ट्रेन का 90 रुपये 
सहारनपुर पैसेंजर को मेल एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर संचालित किए जाने से किराए में दोगुने से अधिक की वृद्धि हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से हरिद्वार का किराया अब 15 की जगह 35 रुपये देना होगा। वहीं, देहरादून से सहारनपुर के लिए जहां पहले 45 रुपये किराया था।

अब यात्रियों को दोगुना यानी 90 रुपये किराया देना होगा। ट्रेन का न्यूनतम किराया जो पहले मात्र 10 रुपये था अब से 30 रुपये कर दिया गया है। वहीं, देहरादून से सहारनपुर बस का किराया 95 रुपये है। ऐसे में रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का संचालन बेशक शुरू करा दिया गया है, लेकिन किराया बहुत अधिक होने की वजह से लोग इसमें सफर करेंगे इसकी संभावना बहुत कम है।

LEAVE A REPLY