सांसद अजय भट्ट का ये बयान हो रहा सोशल मीडिया में जमकर वायरल

0
157

हमारे नेता भी ना मीडिया में बोलने से पहले सोचते भी नहीं वो कहते है ना पहले दिमाग में में तोलिये फिर बोलिए लेकिन ऐसा करते नहीं कोई भी कुछ बोल देता है अभी बीजेपी के लोकसभा सांसद अजय भट्ट का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वो बात तो वैक्सीन लगाने की करना चाह रहे थे लेकिन मुह से ऑक्सीजन निकल गया अजय भट्ट ने कहा कि वेक्सिनेशन से वंचित ना रहे क्योंकि उसकी कोई कमी नही है अभी 14 से 45 उम्र वालो के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वालो के लिए वेक्सिनेशन लग रहा है ” साफ है बयान में दो शब्द गलत थे एक तो 18 की उम्र से वैक्सीन शुरू है ना कि 14 से और ऑक्सीजन की जगह वैक्सीन कहना चाहिए था लेकिन कई बार बयान देते हुए ऐसी गलती हो जाती है जो अजय भट्ट से हो गई

LEAVE A REPLY