सांसद बलूनी ने बीजेपी में हाउसफुल का बौर्ड लगाने की पड़ेगी जरूरत,अनिल बलूनी का हरीश रावत पर निशाना,कांग्रेस ने किया पलटवार

0
126

भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी संगठन में हाउसफुल का बोर्ड लगाने की बात कही है। उत्तराखंड बीजेपी की मिडिया कार्यशाला में शामिल होने देहरादून पहुंचे अनिल बलूनी का कहना है की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में हरीश रावत और उनके एक आद करीबी को छोड़ दिया जाए, तो हर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है। भाजपा को अब जल्द ही हाउसफुल का बोर्ड लगाने की जरूरत पड़ने वाली है। साथ ही हम चुनाव को पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे और 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को वापिस सत्ता में लाने का काम करेंगे।

अनिल बलूनी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि 15 दिन का समय दीजिए और हम बताएंगे कि किसके यहां हाउसफुल का बोर्ड लगेगा किसके यहां खाली हो रहा है। गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनिल बलूनी बड़े-बड़े बयान देने के लिए मशहूर हैं। बलूनी बताएं कि वो कौन से नेता हैं जिनके लिए बीजेपी को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। बीजेपी में जो लोग शामिल हुए हैं वह नाक रगड़ रगड़ कर थक चुके है और उनकी नाक घायल हो गयी है।

LEAVE A REPLY