साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर बेड खरीदने के नाम पर ठगे सवा लाख रुपये

0
78

देहरादून : ओएलएक्स पर बेड बेच रही एक महिला को साइबर ठगों ने करीब सवा लाख का चूना लगा दिया। आरोपितों ने रकम ट्रांसफर करने का झांसा देकर क्यूआर कोड भेजा और स्कैन करने पर खाते से एक लाख, 31 हजार रुपये उड़ा लिए। महिला की शिकायत पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सारथी विहार निवासी ज्‍योति सेठी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उन्होंने अपने फोन में ओएलएक्स एप डाउनलोड कर एक बेड बेचने के लिए विज्ञापन डाला। कुछ देर बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से काल आया। जिसने उन्हें कहा कि वह उनका बेड खरीदना चाहता है। सौदा तय होने पर आरोपित ने महिला को वाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा। कहा कि वह इसे स्कैन करेंगी तो उनके खाते में तय की गई रकम ट्रांसफर हो जाएगी।

आरोपित के झांसे में आकर महिला ने कोड को स्कैन कर दिया। तभी कुल पांच बार महिला के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए गए। साथ ही आरोपित ने महिला का पेटीएम भी हैक कर लिया। इसके बाद आरोपित का नंबर स्विच आफ हो गया। पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY