ऋषिकेश। ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से सात मार्च को ऋषिकेश में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर ऋषिकेश, मिस्टर मैन फिजिक चुना जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना है।
नगर निगम के सभागार में पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के अंदर बढ़ रही नशाखोरी से बचाव के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान भार उत्तोलक मिस्टर उत्तराखंड चुना जाएगा। मिस्टर उत्तराखंड को 51 हजार, मिस्टर ऋषिकेश को 15 हजार, मिस्टर मैन फिजिक को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अन्य प्रतियोगिताओं की अपेक्षा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की ओर युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है। इस वर्ष भी काफी संख्या में पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप कोहली, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, कपिल गुप्ता, वीरेंद्र रमोला, नीरज शर्मा, साकेत बिजलवान आदि उपस्थित रहे।
मनोज को बेस्ट योगा टीचर अवार्ड
एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से हरिद्वार जिले के ग्राम आन्नेकी निवासी मनोज चैहान को बेस्ट योगा टीचर ऑफ द इयर अवार्ड प्रदान किया गया है। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया।
बेस्ट योगा टीचर अवार्ड से सम्मानित किए गए मनोज चैहान का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, एडवाकेट राव फरमान, एडवोकेट राकेश चैहान, मास्टर नरेंद्र सिंह, इकमल सिंह, श्याम सिंह, राव फरमान, राव शाहबाज, योगेश चैहान, लव चैहान, प्रमेंद्र सिंह, सुलेख सिंह आदि मौजूद रहे।