पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं आठ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। प्रदेश को रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूद रहेंगे।
राजनाथ सिंह, गडकरी और योगी समेत कई नेता देहरादून पहुंचे
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सीधा देहरादून के पहुंचे। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया। यहां से ये सभी देहरादून के लिए रवाना हो गए।
धामी मंत्रिमंडल में इन पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह
पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल की लिस्ट सामने आ गई है। सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, चंदन रामदास, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा मंत्री होंगे। बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और अरविंद पांडेय को फोन नहीं आया है।
अधिकारियों ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से लिया जायजा
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने के मद्देनजर जहां सरकार ,शासन और जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हैं, वही वायुसेना के अलावा केंद्र सरकार के अधिकारियों की टीम भी पूरी तरह सक्रिय है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक हवाई जायजा लिया। हवाई जायजा लेने के बाद अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।