सामान्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए राहत की ख़बर है ,,,अब देहरादून के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू हो जायेंगी। देहरादून ज़िले के जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है वहां पर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने के लिए कहा गया है। देहरादून जिलाधिकारी ने मसूरी, ऋषिकेश और विकास नगर क्षेत्र में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है वहां पर सरकारी अस्पतालों को अपनी ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिये हैं।
डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में ओपीडी तत्काल शुरू कर दें, इसके साथ ही बड़े सरकारी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था करके ओपीडी चलाई जाए। डीएम ने कहा कि इससे अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को राहत मिलेगी।
– आशीष कुमार श्रीवास्तव, डीएम देहरादून