सामान्य से चार डिग्री अधिक हुआ दून का पारा, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना

0
182

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और बढ़ता तापमान गर्मी का एहसास करा रहा है। दून में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इससे दोपहर के वक्त गर्मी बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने की उम्मीद जताई है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।

फरवरी में नया रिकार्ड बनाने के बाद पारा मार्च में भी उछाल मार सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) कमजोर पड़ने के कारण प्रदेश में बारिश बेहद कम हुई है। इसी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं। इस दौरान तीन पर्वतीय जिलों में बारिश और हल्की बर्फबारी के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

देहरादून 27.7 09.6

उत्तरकाशी 18.6 07.7

मसूरी 16.5 06.7

टिहरी 18.4 06.8

हरिद्वार 25.7 07.7

जोशीमठ 18.8 05.6

पिथौरागढ़ 22.9 06.5

अल्मोड़ा 25.5 06.3

मुक्तेश्वर 18.8 03.8

नैनीताल 19.8 08.0

यूएसनगर 28.6 08.2

चम्पावत 19.6 05.2

LEAVE A REPLY