सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर चढ़ीं उक्रांद की कार्यकर्त्ताएं, कूदने की चेतावनी; प्रशासन के फूले हाथ-पैर

0
134

डोईवाला (देहरादून)। डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीपीपी मोड के अनुबंध को निरस्त कराने की मांग को लेकर उक्रांद महिला कार्यकर्त्ता अस्पताल की छत पर चढ़ गईं। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। कार्यकर्त्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कूदने की भी धमकी दे रही हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल की महिला कार्यकर्त्ताओं को छत पर चढ़ा देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और तत्काल ही डोईवाला पुलिस मौके पहुंची। उन्होंने महिलाओं को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। अभी वे छत पर ही चढ़ी हुई हैं। महिलाओं के हाथ में तरल पदार्थ और माचिस भी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्त्ता पिछले 31 दिनों से बेमियादी अनशन कर रहे हैं। महिला कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है, तब तक वे अस्पताल की छत से नीचे नहीं उतरने वालीं।

LEAVE A REPLY