नैनीताल। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा पृथक्करण और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष और दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैविक और अजैविक कूड़े के पृथक्करण की प्रक्रिया चल रही है। देहरादून से आए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ कमल भट्ट ने कहा कि प्रत्येक घर से कूड़े का उठान के साथ उसकी नियमित मॉनिटरिंग भी जरूरी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार कई नए प्रावधान किए गए हैं। इसके लिए निकायों को तैयारी करनी होगी।
दर्जा रात्रि मंत्री प्रकाश हर्बोला ने कहा स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस दिशा में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में मेयर डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, विजेंद्र सिंह चौहान, अमृत विशेषज्ञ चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मंत्री ने किया शहर का निरीक्षण
नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हर्बोला ने शहर का भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि की स्थिति का जायजा लिया।