देहरादून : सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेल्समैन से प्रतिबंधित सामान बेचते हुए एक लाख का जुर्माना वसूला ।
सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान बेचने वाले को पकड़ा
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान भानियावाला तिराहे पर देहरादून से लाकर दुकानों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान बेचने वाले एक वाहन को पकड़ा।
विक्रेता से एक लाख का जुर्माना वसूला
वाहन को नगरपालिका कार्यालय लाकर जांच की गई तो उसमें सात पेटी प्लास्टिक गिलास, एक पेटी प्लास्टिक चम्मच के साथ ही अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान मिला। जिसे पालिका ने जब्त करते हुए विक्रेता से एक लाख का जुर्माना वसूल किया। नगर पालिका प्रशासन का सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगाया गया यह अब तक सबसे अधिक जुर्माना है।